हर बेटी का सपना होता है कि उसके सपनों का राजकुमार घोड़े पर बैठकर आए. फिर उसे सात फेरे लेकर उसे अपने साथ विदा करके ले जाए. लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक दुल्हनिया के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो किसी भी बेटी के साथ नहीं होना चाहिए. यहां दूल्हा बैंड-बाजा और बारात लेकर आया. जयमाल की रस्म भी उसने की. फिर बारी आई सात फेरों की तो दूल्हा दहेज की मांग पर अड़ गया.
दूल्हा कहने लगा- मुझे दो लाख रुपये दहेज चाहिए. नहीं तो शादी नहीं करूंगा. बारात वापस ले जाऊंगा. यह सुनकर दुल्हन के परिवार के होश उड़ गए. दुल्हन के पिता बोले- मेरे पास इतना पैसा नहीं है. पहले ही शादी में लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं. अब मैं कहां से इतना पैसा लाऊंगा. लेकिन दूल्हे को उन पर जरा सा भी तरस नहीं आया. वो अपनी जिद पर अड़ा रहा. बात इस कदर बिगड़ी कि दूल्हे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी. फिर धमकी देकर बारात वापस ले गए.
मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव का है. यहां पर 16 अप्रैल को एक बेटी की शादी सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट के रहने वाले दुर्गेश कुमार से तय हुई थी. और तय समय के अनुसार बारात भी पहुंचा और बाराती भी. लेकिन 7 फेरे लेने से पहले ही दूल्हा 2 लाख नकद दहेज की मांग करने लगा. जब लड़की के पिता ने देने से इनकार किया तब गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई.
‘जान से भी हाथ धो बैठोगे’
इस दौरान लड़की का भाई अपने जीजा को बचाने गया. तब दूल्हे दुर्गेश ने परिजनों के साथ मिलकर उसे भी पीटा. इस दौरान गाली गलौज करते हुए कहा- जब तुम्हारी औकात नहीं थी तो क्यों शादी तय की. और अब दहेज में जब तक 200000 नगद और गाड़ी दोगे तभी शादी होगी. यदि पुलिस को इस बात की जानकारी दोगे तो जान से भी हाथ धो बैठोगे. यह मंजर देख शादी में आए बाकी मेहमान भी दंग रह गए. फिर दूल्हा वहां से बारात वापस लेकर चला गया.
दूल्हे समेत 8 के खिलाफ केस
दुल्हन पहले तो मानसिक तनाव में रही. फिर उसने दूल्हे और उसके परिवार को सबक सिखाने का निर्णय लिया. उसने फिर थाने में जाकर दूल्हे समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस केस में आगामी जांच जारी है.