औरंगाबाद: एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के सडीहा गांव पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने खिलाफ में नारेबाजी की गई है. नारेबाजी करने से मना करने पर विरोध कर रहे लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दिया. जिसमें उसका सिर फट गया.
मारपीट में घायल शशिकांत कुमार सडीहा गांव का रहने वाला है और कांग्रेस पार्टी के बरियावां पंचायत अध्यक्ष रविकांत कुमार का भाई है. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग एक यूट्यूबर को बुलवाकर राजेश राम के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. पंचायत अध्यक्ष के भाई शशिकांत ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उक्त लोगों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए.
मारपीट का आरोप सडीहा गांव के कई युवकों पर लगा है. मामले की सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. घायल का बयान दर्ज किया. घायल के भाई रविकांत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव तक पहुंचने के लिए सड़क बनी है. ग्रामीण दूसरी ओर से भी गांव को सड़क से जोड़े जाने की मांग कर रहे हैं जिसकी अनुशंसा विधायक के द्वारा की गई थी, लेकिन गांव में दूसरी ओर से सड़क होने के कारण विभाग ने उनकी अनुशंसा को रद्द कर दिया जिसके कारण उक्त सड़क का पक्कीकरण नहीं कराया गया. ग्रामीण इसी बात को लेकर विधायक का विरोध जता रहे हैं. यूट्यूबर के सामने राजेश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. जब मेरा भाई वहां पहुंचा और विरोध करने से मना किया तो ग्रामीणों ने लाठी डंडे से उस पर हमला कर दिया.
जख्मी युवक ने आरोपियों पर लाठी डंडे से मारपीट का भी आरोप लगाया है. माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है. आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.