भिंड पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू:कंप्यूटर साइंस और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट जैसे पाठ्यक्रमों में मिलेगा एडमिशन

भिंड के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सत्र 2025–26 के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष छात्रों को सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट (WDD) जैसे व्यवसायिक और तकनीकी कोर्सों में प्रवेश का अवसर मिलेगा।

Advertisement

कॉलेज प्राचार्य बी.डी. पुरोहित ने बताया, पहले चरण में TWF और सामान्य श्रेणी की सीटों के लिए साझा पंजीयन की अंतिम तिथि 1 जून 2025, रात 11:45 बजे तक निर्धारित की गई है। इस चरण में प्रवेश प्रक्रिया 10वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट से की जाएगी, जिससे छात्रों को प्रतिस्पर्धा के बिना सीधे चयन का लाभ मिल सकेगा।

Ads

इच्छुक अभ्यर्थी www.mponline.gov.in पर जाकर स्वयं पंजीयन कर सकते हैं या फिर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भिंड में उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जहां से आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी और सहायता प्राप्त की जा सकती है।

 

 

 

Advertisements