रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विष्णुदेव साय सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदेश में छुट्टियों के दिन में भी रजिस्ट्री कार्यालय को खोलने का फैसला लिया गया है. यह शासकीय नियमों और प्रक्रियाओं को अधिक सरल बनाने के फैसले के तहत किया गया है. रजिस्ट्री ऑफिस को छुट्टियों के दिन में खोलने का यह आदेश वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी ने जारी किया है.
सभी जिलों में आदेश जारी किया: वित्त मंत्री के निर्देश पर इस आदेश को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जारी किया है. मार्च महीने सार्वजनिक अवकाश के दिनों 25, 29, 30 और 31 मार्च को भी सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे. जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अतिरिक्त, नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री के लिए अपॉइंटमेंट की समय सीमा को भी बढ़ाया गया है. अब यह शाम 5 बजे से बढ़ाकर शाम 7 बजे तक किया गया है. इस फैसले से जनता को सहूलियत होगी.
NGDRS का सर्वर हुआ था डाउन: 24 मार्च को NGDRS का सर्वर डाउन हो गया था. जिससे कुछ समय के लिए रजिस्ट्री कार्य बाधित हुआ. NGDRS सॉफ्टवेयर का संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), पुणे से होता है. जैसे ही सर्वर डाउन होने की सूचना प्राप्त हुई, तुरंत एनआईसी पुणे और एनआईसी रायपुर की तकनीकी टीम से कॉर्डिनेट किया गया. उसके बाद तत्काल सुधार का प्रोसेस शुरू हुआ. शाम 6 बजे सर्वर ठीक हो गया. आगे ऐसी दिक्कत न हो इसको लेकर भी गहन मंथन जारी है.