बलरामपुर : अमृत भारत योजना के तहत करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से तुलसीपुर रेलवे स्टेशन को संवारा जा रहा है. जिसका काम अंतिम चरण में है. स्टेशन पर भव्य प्रवेश वा निकास द्वार बनकर तैयार हो गया है. आकर्षक स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जनवरी माह में भव्य स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा.
अमृत भारत योजना के तहत जनपद बलरामपुर में तुलसीपुर वह बलरामपुर रेलवे स्टेशन को संवारा जा रहा है. तुलसीपुर स्टेशन का स्वरूप बदल गया है। आवागमन और निकास के रास्ते के किनारे फुटपाथ का भी निर्माण किया रहा है. नए रंग में सभी भवन को एकरूपता के साथ रंगाई की गई है, जो अपनी अलग छटा बिखेर रही है. आधुनिक और बेहतर टिकट काउंटर का नया भवन तैयार है. इसमें छह टिकट खिड़की है. उसके बगल में सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है. इसके पहले स्टेशन परिसर में केवल एक ही सुलभ शौचालय था, जो पे एंड यूज पर आधारित था. वातानुकूलित तथा द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय कक्ष भी बनाए गए हैं. नए कलेवर में बनकर तैयार यह भवन लोगों को बरबस ही आकर्षित कर रहा है. प्लेटफार्म पर मार्बल्स लगा है.
तुलसीपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम अग्रहरि ने बताया कि तुलसीपुर रेलवे स्टेशन से शक्तिपीठ देवीपाटन के नाम पर देवीपाटन एक्सप्रेस जो विन्धयाचल धाम तक चलायें जाने की मांग लगातार की जा रही है. यदि यह भी पूरा हो जए तो सोने पर सुहागा होगा.