Vayam Bharat

रेखा सिंह ने मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब जीतकर किया सरगुजा का नाम रोशन

 

Advertisement

छत्तीसगढ़ : सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली रेखा सिंह अपने सपने को पूरा करते हुए मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है.मिसेज छत्तीसगढ़ बनने पर परिवारजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है.केटीजी क्लब कटघोरा के द्वारा प्रत्येक वर्ष रायपुर बिलासपुर और कोरबा जिले में कार्यक्रम आयोजित किया जाता था.

इस बार यह प्रतियोगिता अंबिकापुर पुलिस लाइन होटल सिटी इन में आयोजन किया गया.छत्तीसगढ़ के 40 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया था.इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली रेखा सिंह को मिसेज छत्तीसगढ़ का ताज पहनाया गया और उन्हें बधाई शुभकामनाएं दिए.मिसेज छत्तीसगढ़ रेखा सिंह सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुंवरपुर में निवास करती है.

वह शुरू से ही मेधावी छात्र रही है.शादी से पूर्व भी उनके द्वारा मिस छत्तीसगढ़ के लिए कई बार प्रतियोगिता में भाग लिया था और अपने लक्ष्य पाने के लिए लगातार मेहनत करती रही. आखिरकार वह अपने सपने को पूरा करते हुए मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया जिसे लेकर उनके पति प्रदीप सिंह और परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है.

मिसेज छत्तीसगढ़ रेखा सिंह ने कहा कि पति और परिवार उनका बहुत सपोर्ट करता है इस मुकाम को हासिल करने का श्रेय उन्होंने अपने पति और परिवार को दिया है.

Advertisements