अमेठी में कार के लिए टूटा रिश्ता: सगाई के बाद वर पक्ष ने बुलेट की जगह मांगी चारपहिया, 8 लोगों पर मामला दर्ज

अमेठी: जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुंगवाछ निवासी राजकुमार गुप्ता की बेटी की सगाई रमईपुर (गौरीगंज) के सुनील गुप्ता से तय हुई थी। 26 मई को धूमधाम से सगाई संपन्न हुई, जिसमें लड़की के पिता ने लगभग तीन लाख रुपये खर्च किए। शादी की तारीख 11 मार्च 2026 तय की गई थी, जबकि तिलक 5 मार्च को होना था। शुरुआत में वर पक्ष ने बुलेट बाइक, तीन लाख रुपये नकद और सोने की चैन व अंगूठी की मांग की, जिसे लड़की के पिता ने अपनी सामर्थ्य अनुसार मान लिया।

Advertisement

शादी की तैयारियाँ शुरू हो चुकी थीं, मैरिज हॉल, लाइट और कैटरिंग आदि की बुकिंग भी कर दी गई थी। लेकिन 20 जून को अचानक लड़के के भाई पप्पू गुप्ता और उसकी पत्नी ने फोन कर बुलेट बाइक की जगह कार की मांग रख दी। जब लड़की के पिता राजकुमार गुप्ता ने अपनी असमर्थता जताई, तो वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ने की बात कह दी। इसके बाद राजकुमार गुप्ता अपने रिश्तेदारों के साथ लड़के के घर पहुंचा और सगाई में खर्च की गई रकम वापस मांगी। आरोप है कि उस समय वर पक्ष ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

Ads

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसके आरोपी सुनील गुप्ता, अनन्ते गुप्ता, पप्पू गुप्ता व उसकी पत्नी, अरविंद गुप्ता, संदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता की मां और बहन बनाए गए हैं। कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements