रिश्तों को किया कलंकित, चचेरे भाई ने ही लूटी बहन की अस्मत, घर में अकेला देखा किया दुष्कर्म

दमोह : जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ उसके ही चचेरे भाई ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा में घटित हुई है.इसके बाद पीड़ित अपनी मां के साथ दमोह देहात थाना पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने पीड़ित की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपी पर मामला दर्ज किया है.

 

जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग अपने पिता के साथ उत्तर प्रदेश के आगरा में रहती है.उसके पिता खाना बनाने का काम करते थे इसलिए वह भी अपने के साथ यही काम करती है.इसी आगरा शहर में उसका एक चचेरा भाई भी रहता था, जिसका पीड़ित के घर आना जाना होता था.

 

पिछले दिनों जब नाबालिग घर पर अकेली थी तभी चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.साथ ही किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने यह बात अपने पिता को नहीं बताई, लेकिन जब उसे घुटन महसूस हुई तो उसने दमोह में अपनी मां को फोन पर पूरी जानकारी दी.मां तत्काल आगरा पहुंची और बेटी से जानकारी लेने के बाद वह मंगलवार की रात दमोह पहुंची.

 

आगरा में उसे कुछ खतरा महसूस हुआ इसलिए उसने वहां शिकायत दर्ज नहीं कराई और वह सीधे दमोह पहुंची और देहात थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई.पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा.साथ ही केस को आगरा भेजा जाएगा क्योंकि घटना उत्तर प्रदेश की है.

 

पीड़िता की मां ने बताया कि वह दमोह में रहती है और उसकी बेटी और पति आगरा में रहकर काम करते हैं.वहीं उसके देवर का भाई भी रहता है जिसने इस गंदी हरकत को अंजाम दिया है। बेटी ने दहशत के चलते पिता को कुछ नहीं बताया, लेकिन फोन पर उसने मुझे पूरी बात बताई.जिसके बाद वह तत्काल आगरा पहुंची और बेटी को लेकर दमोह आई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

Advertisements
Advertisement