हाथरस : जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है… जहां एक अनपढ़ दंपति अपनी ही रिश्तेदार बहन की ठगी का शिकार बन गया.लाखों रुपए लौटाने के बावजूद जमीन से हाथ धो बैठे पीड़ित अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं.”
“मामला है मुरसान थाना क्षेत्र के गिलोदपुर गाँव का… जहां एक अनपढ़ दंपति को कुछ समय वर्ष पूर्व 4 लाख रुपए की जरूरत पड़ी.उन्होंने 3 बीघा जमीन गिरवी के बदले अपने रिश्ते की बहन श्रीदेवी, जो मथुरा की रहने वाली है, से उधार लिए. लेकिन बहन ने गिरवी पत्र की जगह धोखे से पक्का बैनामा करा लिया… और जब पीड़ितों ने ब्याज समेत 7 लाख 50 हजार रुपए चुका दिए… तब जाकर सच सामने आया.”
“पीड़ितों का आरोप है कि उनकी बहन के मन में लालच आ गया और उसने 36 लाख रुपये कीमत की वह जमीन किसी तीसरे को बेच डाली। जब दंपति ने जमीन वापस मांगी तो आरोप है कि महिला ने अपने बेटों संग मिलकर संपत्ति और उसके बेटे को पीट दिया.”
पीड़ित महिला सुक्को देवी ने रोते हुए बताया–
“हमने कर्जा ब्याज समेत चुका दिया… फिर भी हमारी ज़मीन वापस नहीं की। अब हमें ही धमकाया जा रहा है… हम न्याय चाहते हैं.”
“पीड़ित पिछले ढाई साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.हाल ही में जब मामले की जानकारी एसपी हाथरस चिरंजी नाथ सिन्हा को हुई, तो उन्होंने मुरसान पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू भी कर दी है.”
“लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि विवेचक उनके घर आकर उन्हें ही दोषी ठहराने लगे और जेल भेजने की धमकी दी.इससे परिवार और भी दहशत में है.”
“परिजनों ने बताया कि हम ही दोषी बना दिए गए हैं… अगर न्याय नहीं मिला तो हम आत्मदाह करने को मजबूर होंगे
”
“न्याय की आस में अब यह परिवार मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचकर गुहार लगाने के मूड़ में है और न्याय न मिलने पर आत्मदाह की धमकी दी है.अब देखना यह होगा कि इस गरीब दंपति को न्याय कब तक मिल पाता है.” या बाकई परिवार को आत्मघाती कदम उठाना पड़ेगा.