बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के लिए अच्छा नहीं रहा और सेंसेक्स-निफ्टी में आए जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बीच जहां Top-10 Sensex Firms में शामिल छह कंपनियों को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा और इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) संयुक्त रूप से 70000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया. हालांकि, ऐसे माहौल में ही 4 कंपनियों में पैसे लगाने वाले अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई और इस मामले में देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) सबसे आगे रही.
6 कंपनियों के 70000Cr स्वाहा
पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में आए उतार-चढ़ाव के बाद अंत में BSE Sensex 626.01 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट में रहा. इस दौरान सेंसेक्स की टॉप छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू में गिरावट आई और ये संयुक्त रूप से 70,325.50 करोड़ रुपये कम हो गई. जिन कंपनियों के निवेशकों को घाटा उठाना पड़ा, उनमें HDFC Bank, TCS, Bharti Airtel, ICICI Bank, LIC और Bajaj Finance शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर रिलायंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसबीआई के निवेशकों ने खूब पैसे छापे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रिलायंस ने कराई निवेशकों की मौज
Mukesh Ambani के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशक बीते सप्ताह कमाई करने के मामले में सबसे आगे रहे और महज पांच दिन के कारोबार के दौरान ही 15,359.36 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली और इस बीच Reliance Market Cap बढ़कर 20,66,949.87 करोड़ रुपये हो गया. अपने निवेशकों को कमाई कराने में आगे रहीं अन्य कंपनियों की बात करें, तो…
कंपनी | मार्केट कैप (करोड़ रुपये में) | 5 दिन में कमाई (करोड़ रुपये में) |
इंफोसिस | ₹6,81,383.80Cr | ₹13,127.51Cr |
हिंदुस्तान यूनिलीवर | ₹5,49,757.36Cr | ₹7,906.36Cr |
एसबीआई | ₹7,24,545.28Cr | ₹5,756.38Cr |
नुकसान कराने में ये Bank आगे
अब बात करते हैं अपने निवेशकों को बीते सप्ताह नुकसान कराने में आगे रहने वाली सेंसेक्स की टॉप कंपनियों के बारे में, तो इस मामले में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank आगे रहा. इसकी मार्केट वैल्यू में 19,284.80 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये घटकर 15,25,339.72 करोड़ रुपये रह गई. इसके अलावा ICICI Bank Market Cap भी 13,566.92 करोड़ रुपये कम होकर 10,29,470.57 करोड़ रुपये रह गया.
कंपनी | मार्केट कैप (करोड़ रुपये में) | 5 दिन में घाटा (करोड़ रुपये में) |
बजाज फाइनेंस | ₹5,74,977.11Cr | ₹13,236.44Cr |
एलआईसी | ₹5,95,277.16Cr | ₹10,246.49Cr |
टीसीएस | ₹12,37,729.65Cr | ₹8,032.15Cr |
भारती एयरटेल | ₹11,50,371.24Cr | ₹5,958.70Cr |
रिलायंस का नंबर-1 कुर्सी पर दबदबा
मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों के लिस्ट में बीते सप्ताह भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा नंबर-1 की कुर्सी पर कायम रहा. इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टाटा ग्रुप की टीसीएस, टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और एचयूएल का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)