समस्तीपुर : खगड़िया रेलखंड के बीच स्थित ट्रेनों में महिला यात्रीयों का पर्स चोरी करने वाले अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह को जीआरपी की विशेष टीम ने रोसरा जंक्शन से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में अनीता चौधरी पति सूरज चौधरी, काजल कुमारी पति करण चौधरी, प्रीति चौधरी पति ड्राइवर चौधरी ग्राम लखीसराय, थाना लखीसराय, जिला लखीसराय शामिल हैं.
इन अपराधियों के पास से नगद 7000 जप्त किया गया है. गिरफ्तार महिला चोरों को न्यायिक हिरासत में कल भेजा जायेगा. मालूम हो कि ट्रेन संख्या 63345
सहरसा – समस्तीपुर की में हसनपुर जक्शन पर सवार हो रही महिला यात्री के पर्स को महिला चोरों ने चुरा लिया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना हसनपुर जीआरपी थाना प्रभारी को दी. जीआरपी टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बारे में बताया गया है कि हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार की रहने वाली संजीता खातून पैसेंजर ट्रेन से समस्तीपुर जा रही थी.
वे हसनपुर जंक्शन पर ट्रेन में सवार हुई कि महिला चोरों के झुंड ने गाड़ी में चढ़ने के दौरान एक लेडीज पर्स सहित नगद 7000 रुपए, यात्रा टिकट चोरी कर ली. शिकायत पर जीआरपी थाना प्रभारी ने रोसरा स्टेशन पर करीब 1:00 बजे कार्रवाई करते हुए सभी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान एक लेडीज पर्स सहित नगद 7000 रुपए की बरामद किया पूछताछ में पकड़ी गई तीनो महिला अपराधियों ने अपने अपराध के तरीके के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि मिल जुलकर व एक राय होकर स्टेशनों पर गाड़ी में चढ़ने व उतरने के दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वे महिला यात्रियों को चारों तरफ से घेर लेत हैं. व धक्का मुक्की कर उनके द्वारा लेडीज पर्स चुरा लिया जाता है. मौके पर हसनपुर GRP के सिपाही 583 अर्जुन कुमार महिला सिपाही 158 अनुराधा कुमारी सिपाही 362 राहुल कुमार पीटीसी 712 रामनारायण पासवान