बंगाल में बने सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत है.नमी की वजह से कई जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री तक बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.
वहीं शनिवार को बिलासपुर, बस्तर समेत कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. सबसे कम रात का तापमान 12.5 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया, जो सबसे ठंडा है. प्रदेश के कई जिलों में नमी बढ़ने के कारण दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक है, जिसकी वजह से ठंड का असर कम है.
रायपुर में ऐसा रहा मौसम
नमी के कारण रात का तापमान सामान्य से 6 डिग्री ऊपर चल रहा है. राजधानी रायपुर में रात का तापमान बढ़ने से ठंड लगभग गायब सी हो गई है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. यह सामान्य से करीब 6 डिग्री तक अधिक है। इस वजह से ठंड एकाएक कम हुई है.
मौसम सामान्य होने में 4-5 दिन लगने के संकेत
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम सामान्य होने में 4-5 दिन लगने के संकेत हैं। उसके बाद ही ठंड में बढ़ोतरी होगी. शनिवार को राजधानी में सुबह हवा में नमी 96 फीसदी थी. वहीं रायपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे. 22 दिसंबर को दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17°C के आसपास रहने की संभावना है.
सरगुजा में ऐसा रहा तापमान
अंबिकापुर में रविवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. सड़क पर गाड़ियां न के बराबर नजर आ रही हैं. सरगुजा में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 5 डिग्री अधिक रहा.
वहीं सूरजपुर में 16.3 डिग्री, कोरिया में 17 डिग्री और बलरामपुर में 12.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. सभी जिलों में पारा सामान्य से 5 से 6 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया.
बस्तर में सामान्य से कम रहा पारा
शनिवार को बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई. बस्तर में रात का तापमान 17.6 डिग्री, बीजापुर में 18.3 डिग्री, दंतेवाड़ा में 17 डिग्री और सुकमा में 19.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यहां के जिलों में पारा सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम था.
रायगढ़ में कैसा रहा मौसम का हाल ?
रायगढ़ में भी शनिवार को मौसम में बदलाव देखा गया. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. हल्की शीतलहर चलने से शाम के बाद ठंड का अहसास जरूर हुआ. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात न्यूनतम तापमान 17.4 और अधिकतम तापमान 26.0 दर्ज किया गया.