मैहर में पेयजल संकट से राहत: अमिलिया खदान से पाइपलाइन के जरिए जल आपूर्ति शुरू

मैहर नगर में पेयजल संकट के समाधान के लिए नगर पालिका ने बड़ा कदम उठाया है. अमिलिया खदान से मैहर के फिल्टर प्लांट तक करीब 2 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर सोमवार से विधिवत रूप से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. इस परियोजना पर 5 लाख रुपए का टेंडर जारी कर एक ठेका कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. ट्रायल रन के दौरान मोटर के माध्यम से सफलतापूर्वक पानी पहुंचाया गया.

 

नगर पालिका के सीएमओ सुषमा मिश्रा के अनुसार, अगले तीन महीनों तक इस पाइपलाइन का रखरखाव ठेकेदार के जिम्मे रहेगा. सुरक्षा और निगरानी के लिए 6 चौकीदारों की नियुक्ति की गई है ताकि तकनीकी बाधाओं या किसी भी छेड़छाड़ को रोका जा सके.

 

टमस नदी के सूखने और बोरिंग का जलस्तर गिरने से मैहर नगर बीते एक महीने से गंभीर जल संकट का सामना कर रहा था. ऐसे में अमिलिया खदान से पानी लाना एकमात्र विकल्प था, जिसे अब नगर पालिका ने सफलतापूर्वक अमल में ला दिया है.

 

जल संकट से निपटने में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने भी योगदान दिया है. उन्होंने अपनी विधायक निधि से 45 पानी के टैंकर नगर को उपलब्ध कराए हैं, जिनमें से 4 टैंकर नगर पालिका को दिए गए हैं. इन टैंकरों के माध्यम से उन क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जाएगा जहां अभी पाइपलाइन नहीं पहुंच पाई है.

 

इस भीषण गर्मी में नगर पालिका का यह प्रयास स्थानीय नागरिकों को पेयजल संकट से बड़ी राहत प्रदान करेगा.

Advertisements
Advertisement