दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद वालों के लिए खुशखबरी है. लोगों को इन तीन शहरों का सफर करने में घंटों लग जाते हैं, वो भी सिर्फ जाम की वजह से. लेकिन अब यह टेंशन जल्द ही खत्म होने वाली है. 20 साल से रुके FNG एक्सप्रेसवे का रुका हुआ काम जल्द ही पूरा हो सकता है. इसके निर्माण के लिए हरियाणा सरकार ने हरि झंडी दिखा दी है.
इतना ही नहीं एफएनजी एक्सप्रेसवे का नक्शा भी पास हो गया है. जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. नोएडा-गाजियाबाद से रोजाना करीब एक लाख लोग रोजगार के चक्कर में फरीदाबाद आते-जाते हैं. फरीदाबाद-नोएडा के बीच यमुना होने के कारण अभी कोई सीधी सड़क नहीं है. ऐसे में लोगों को नोएडा आने-जाने के लिए सड़क मार्ग से दिल्ली कालिंदीकुंज से जाना पड़ता है. इस मार्ग पर सुबह शाम आए दिन जाम लग जाता है. वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हरियाणा बॉर्डर पर रुका था काम
जाम से छुटकारा पाने के लिए करीब 20 साल पहले एफएनजी की योजना नोएडा प्राधिकरण की ओर से तैयार किया गया था. हालांकि, इसे अमल में नहीं लाया गया था. उतर प्रदेश सरकार ने अपनी सीमा पर इसके लिए सड़क का निर्माण काफी हद तक कर चुकी है, लेकिन हरियाणा के बार्डर में यह काम रुका हुआ था. अब हरियाणा सरकार ने एफएनजी एक्सप्रेसवे के लिए हरी झंडी दिखा दी है. हरियाणा सरकार ने इसके लिए बजट भी जारी करने जा रही है.
ट्रैफिक कंट्रोल में मिलेगी काफी मदद
हरियाणा की सीमा पर गांव लालपुर के पास यमुना नदी के ऊपर 600 मीटर लंबा पुल बनाना प्रस्तावित है. इस पर आने वाली लागत हरियाणा और यूपी 50-50 फीसदी वहन करेंगे. इस एक्सप्रेसवे की स्थापना से यातायात को नियंत्रित किया जा सकेगा और फरीदाबाद से गाजियाबाद की दूरी कम होगी. एफएनजी एक्सप्रेसवे शुरू होने से व्यापारियों और कारोबारियों को अपने सामान लाने-ले जाने में भी आसानी होगी.
नेशनल हाईवे-9 से होगी कनेक्टिविटी
एक्सप्रेसवे बनने के बाद से इसमे एक बेहतर कनेक्टिवटी भी बनेगी, जो फरीदाबाद के लोगों को गाजियाबाद से जोड़ देगी. यह सड़क नोएडा के एनएच 9 पर छिजारसी कट तक बनाए जा रहे हैं, इसलिए एफएनजी से आने वाले वाहन सीधे NH-9 से जुड़ जाएंगे.