भरतपुर: विकास प्राधिकरण अब जलभराव की समस्या से परमानेंट निजात दिलाएगा. BDA द्वारा शहर में 40 से 50 करोड़ की लागत से ड्रेन बनाएगा. ड्रेन बनाने के लिए BDA ने जगहों को भी चिन्हित कर लिया है. इसके अलावा BDA नवरात्री और दीपावली के मौके पर 50 से 60 प्लॉट की नीलामी करेगा.
ड्रेन बनने के बाद मिलेगी जलभराव की समस्या से निजात
भरतपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कनिष्क कटारिया ने बताया कि BDA के द्बारा कई विकास कार्य किये जा रहे हैं. बारिश के समय में लोगों को काफी समस्या आई थी. इसके लिए BDA ने कई ड्रेन प्लान की है. जलभराव क्षेत्रों में 6 से 7 ड्रेन 40 से 50 करोड़ रुपए की लागत से बनाये जाएंगे.
इसमें सब्जी मंडी और सुभाष नगर वाले क्षेत्र को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा दीपावली के मौके पर हमारा प्रयास है कि शहर में अच्छी लाइटिंग की जाए. अस्पताल के बाहर स्कीम नंबर 10 चल रही है. उसका कोर्ट में केस चल रहा था. उसका सॉल्यूशन हो गया है. वहां सभी सभी खातेदारों को पिछले महीने 3 से 4 दिन का समय दिया गया था. जो भी कागज हैं वह दे दें. जिससे एक बार में ही आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.
BDA जल्द ही करेगा प्लॉट की नीलामी
नवरात्रि और दीपावली के मौके पर 50 से 60 प्लॉट्स की नीलामी की जाएगी. यह प्लॉट्स सभी स्कीम के अंदर हैं. जहां भी नीलामी की जाएगी वहां पर ड्रेनेज की समस्या को भी साथ लेकर चला जायेगा. इससे बारिश के समय पर जो समस्या का समाधान करना पड़ता है उसका स्थाई समाधान निकल जाएगा. सब्जी मंडी के एरिया को कमर्शियल डेवलप करके उसका उपयोग हो सके इसके लिए प्लानिंग की जा रही है.