गुजरात में गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है. वहीं दूसरी ओर गुजरात के अन्य जिलों में पानी की कमी पैदा हो रही है. इस बीच दक्षिण गुजरात से बड़ी राहत की खबर मिल रही है. दक्षिण गुजरात के लाइफलाइन जैसे उकाई बांध में अभी भी 49% पानी उपलब्ध है. जो इस क्षेत्र की अगले एक वर्ष की पेयजल आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उकाई बांध पूरे दक्षिण गुजरात में पीने के पानी के साथ कृषि और उद्योगों को पानी उपलब्ध कराता है. इसलिए इन्हें दक्षिण गुजरात की लाइफलाइन माना जाता है, इस क्षेत्र को हराभरा रखने में उकाई डेम की बड़ी भूमिका है. डैम के अधिकारी और कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण अब तक इस क्षेत्र ने पानी की किल्लत का सामना नहीं किया है. दक्षिण गुजरात के तापी, सूरत, नवसारी, वलसाड जिलों को पानी मुहैया करवाने के साथ साथ भरूच जिले के कुछ गांवों में भी उकाई बांध से पानी उपलब्ध करवाया जाता है. इस बार अप्रैल महीने की गर्मियों के दौरान भी उकाई डेम में 49 प्रतिशत पानी का भंडारण उपलब्ध है. बांध का वर्तमान स्तर 322 फीट है.
अधिकारी कह रहे हैं कि अगले मानसून आने तक पेयजल सहित कृषि और उद्योगों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी आज भी उपलब्ध है. उसके बाद भी यदि मानसून इस क्षेत्र में कमजोर रहा तो उकाई बांध में पेयजल की जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले एक साल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा. जिसको लेकर दक्षिण गुजरात वासियों के लिए ये बड़ी राहत के समाचार माने जाते है.