पूर्व सैनिकों को राहत, DM नेहा शर्मा बोलीं– ‘सीधे मुझे करें कॉल, होगी तुरंत कार्रवाई’

गोण्डा : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Advertisement

बैठक के दौरान तहसील तरबगंज अंतर्गत चंदहा नाले पर बने नए पुल के अप्रोच मार्ग के धंस जाने की शिकायत सामने आई, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं. इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को तत्काल जांच कराकर अप्रोच मार्ग दुरुस्त कराने और उन्हें रिपोर्ट देने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए. उन्होंने उपस्थित सैनिक बंधुओं से संवाद करते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के लिए वे सीधे उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

 

 

Advertisements