Vayam Bharat

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए बदला ‘धर्म’, 8 छात्रों का एडमिशन रद्द, 9 सीट छोड़कर भागे

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए कुछ छात्रों ने ‘धर्म बदलने’ का मामला सामने आया है. मामला उत्तर प्रदेश, मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी का है. मेडिकल कॉलेज में अल्पसंख्यक कोटे से MBBS सीट पाने के लिए 17 छात्रों ने फर्जी तरीके से दूसरे धर्म का प्रमाण पत्र पेश किया. जांच के बाद एमबीबीएस में एडमिश पाने वाले 8 छात्रों का एडमिशन रद्द कर दिया है, जबकि 9 छात्र अपनी सीट छोड़कर भाग गए.

Advertisement

दरअसल, सुभारती मेडिकल कॉलेज एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है और बौद्ध अल्पसंख्यक संस्थान के अंतर्गत आता है. पहले चरण की काउंसलिंग में 22 सीटें अल्पसंख्यक कोटे के तहत थीं. 17 छात्रों ने बौद्ध धर्म का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर एमबीबीएस सीट हासिल की थी. यूपी नीट यूजी 2024 की प्रथम चरण की काउंसलिंग के दौरान यह मामला सामने आया था.

शिकायत मिलने पर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने फर्जी प्रमाण पत्रों की शिकायत मिलने पर जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद यह खुलासा हुआ. इसके अलावा, प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी थी.

चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक किंजल सिंह ने कहा था कि जांच के बाद जिन अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाएगा, उनका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. चिकित्सा शिक्षा विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है. जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए गए सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यूपी नीट यूजी 2024 का संशोधित शेड्यूल

बता दें कि उत्तर प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) ने नीट-यूजी काउंसलिंग 2024 के दूसरे दौर के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज़ अपलोड की आज आखिरी तारीख (19 सितंबर, 2024 सुबह 11 बजे तक) थी. मेरिट लिस्ट 20 सितंबर को जारी की जाएगी. ऑनलाइन विकल्प भरने की तिथि 23 सितंबर, 2024 (रात 11 बजे से) से 26 सितंबर (शाम 5 बजे तक) है. इसके बाद राउंड-2 के अलॉटमेंट रिजल्ट 28 सितंबर को घोषित होंगे और उम्मीदवार 30 सितंबर से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे.

यूपी में मेडिकल सीट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के पांच नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने को मंजूरी दी है. साथ ही, कानपुर देहात और ललितपुर के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है. इससे 600 नई एमबीबीएस सीटें क्रिएट हुई हैं. राज्य में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कुल नई एमबीबीएस सीटों की संख्या अब बढ़कर 11,200 हो गई हैं. इनमें 5,150 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में और 6,050 सीटें प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं.

Advertisements