मस्जिद से चुराई धार्मिक किताब और बाहर ले जाकर जलाई… आग बबूला हुए लोग; विरोध में सड़क पर उतरे

कर्नाटक के बेलगाम से धार्मिक किताब जलाने का मामले सामाने आया है. यहां एक मस्जिद से पहले मुस्लिम धार्मिक किताब चुराई गई और फिर उसे जला दिया गया. इस घटना के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा है. संतीबस्तवाड़ा गांव में निर्माणाधीन मस्जिद के ग्राउंड फ्लोर से मुस्लिम धार्मिक किताब चोरी की गई और फिर उसे जला दिया गया.

Advertisement

जब मस्जिद में लोग नमाज पढ़ने के लिए आए तो पता चला कि धार्मिक किताबें मस्जिद में मौजूद नहीं हैं. नमाज के बाद आस-पास छानबीन की गई. तलाशी लेने पर पता चला कि मुस्लिम धार्मिक किताब को जला दिया गया है. मामला सामने आते ही पुलिस कमिश्नर यदा मार्टिन घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन

पुलिस कमिश्नर यदा मार्टिन ने मामले को लेकर कहा कि देर रात मस्जिद के अंदर से मुस्लिम धार्मिक किताब चोरी हो गई. जानकारी है कि बाद में मुस्लिम धार्मिक किताब को जला दिया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. इस मामले में मुस्लिम युवाओं ने विरोध प्रदर्शन की इजाजत मांगी है. हमने अनुरोध किया है कि इस समय कोई विरोध प्रदर्शन न हो. हालांकि उन्होंने कहा कि वह वीटीयू के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे.

“अल्लाहु अकबर” के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन

इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि मस्जिद की इमारत में निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को घटना वाले दिन ही हटा दिया गया था. संतीबस्तवाड़ा गांव में मुस्लिम धार्मिक किताब जलाने की घटना को लेकर मुसलमानों ने बेलगाम के चन्नम्मा सर्कल में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने “अल्लाहु अकबर” के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिससे तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से विरोध प्रदर्शन खत्म करने की अपील की है. ऐसे में इलाके में कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई है और हालात को काबू में रखा गया है.

Advertisements