Vayam Bharat

चंदौली में धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

चंदौली : थाना बबुरी पुलिस ने धर्म परिवर्तन के नाम पर धन का लालच देकर, भय और अंधविश्वास के जरिए लोगों को बहकाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ग्राम पुर्नवासीपुर में हुई, जहां पुलिस ने आरोपियों को मौके से दबोच लिया. उनके पास से धन वितरण का रजिस्टर और धर्म परिवर्तन से जुड़े अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में बबुरी थाना पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ा.

गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैहै.

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी संगठित तरीके से धर्म परिवर्तन कराने के लिए लोगों को धन का प्रलोभन देते थे और डराने-धमकाने के लिए अंधविश्वास का सहारा लेते थे। उनकी गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज बरामद कर जांच की जा रही है.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही, इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.

यह गिरफ्तारी धर्म परिवर्तन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो तो तुरंत सूचना दें.

Advertisements