Vayam Bharat

अयोध्या के पास शुरू हुआ धार्मिक महायज्ञ, जानें क्या है खास इस कथा में

अयोध्या : जनपद से सटे गोंडा जनपद के विकासखंड नवाबगंज स्थित टिकरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध टिकेश्वर नाथ मंदिर में 37 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ.इस धार्मिक आयोजन का संयोजन संत घनश्याम दास के द्वारा किया गया, जो श्री श्री 108 पूज्य संत ओमकार दास जी महाराज, महंत, 84 कोसी परिक्रमा, श्री राम धाम, अयोध्या के सानिध्य में संपन्न हो रहा है.

Advertisement

महोत्सव के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, भक्त प्रहलाद चरित्र, गोवर्धन पूजा, रासलीला, और अन्य धार्मिक प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा.आयोजन में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और भक्ति-भाव से कथा का श्रवण कर रहे हैं.

मंदिर समिति के अनुसार, इस आयोजन के माध्यम से श्रद्धालुओं को अध्यात्म और भक्ति का संदेश दिया जा रहा है. महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन-कीर्तन, आरती, और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा.

प्रसिद्ध टिकेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी संत घनश्याम दास
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से महोत्सव में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त कर भारी संख्या में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है.

Advertisements