“सीईओ हटाओ, प्रतापपुर बचाओ” — मदननगर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों का फूटा गुस्सा!

सूरजपुर : ग्राम पंचायत मदननगर के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को जनपद कार्यालय प्रतापपुर के मुख्य द्वार पर चार घंटे का धरना प्रदर्शन करते हुए प्रभारी जनपद सीईओ डॉ. नृपेंद्र सिंह को हटाने की मांग की.ग्रामीणों ने “सीईओ हटाओ, प्रतापपुर बचाओ” जैसे नारों के साथ भ्रष्टाचार, शिष्टाचारहीनता और प्रशासनिक उदासीनता के गंभीर आरोप लगाए.

छह माह से सचिव विहीन पंचायत, विकास कार्य ठप

ग्राम पंचायत मदननगर की सरपंच श्रीमती सुंदरी बाई व पंचों ने बताया कि विगत छह महीनों से पंचायत सचिव का पद रिक्त है.इसके कारण नलजल योजना, स्कूल, आंगनबाड़ी भवनों सहित अन्य सार्वजनिक सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। ग्रामवासी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, जबकि बरसात के दिनों में समस्या और अधिक गंभीर हो चुकी है.

सचिव नियुक्ति के लिए रिश्वत लेने का आरोप

धरना स्थल पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि सचिव पदस्थापना के लिए जनपद सीईओ डॉ. नृपेंद्र सिंह द्वारा ₹10,000 की नकद राशि ली गई, परंतु इसके बावजूद सचिव की नियुक्ति नहीं की गई। ग्रामीणों ने इसे पंचायत स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार का उदाहरण बताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

एक सचिव, तीन पंचायतें — प्रशासनिक बोझ और ग्रामीणों की परेशानी

पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार, एक-एक सचिव को तीन-तीन पंचायतों का प्रभार दिया गया है, जिससे नियमित शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं.ग्रामीणों को आवश्यक दस्तावेजों एवं योजनाओं के लाभ के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

जनपद सीईओ पर अभद्रता और शालीनता विहीन व्यवहार का आरोप

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने उक्त समस्याओं को लेकर सीईओ से संपर्क किया, तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया.ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान सीईओ पशु चिकित्सा विभाग से हैं और उन्हें पंचायत संचालन की जानकारी नहीं है, साथ ही शासकीय पद पर होने के बावजूद व्यवहार में शिष्टाचार का अभाव है.

101 पंचायतों का पूर्व समर्थन, आंदोलन अब व्यापक रूप लेता हुआ

उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पूर्व प्रतापपुर विकासखंड की 101 पंचायतों के सरपंचों ने सामूहिक रूप से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जनपद सीईओ को हटाने की मांग की थी. अब यह आंदोलन एक पंचायत की सीमाओं से निकलकर ब्लॉक स्तर पर व्यापक जनांदोलन का रूप लेता दिखाई दे रहा है.

एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, चेताया — शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो होगा चक्काजाम

धरना उपरांत ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए एसडीएम श्रीमती ललिता भगत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि डॉ. सिंह को शीघ्र पद से नहीं हटाया गया तो प्रतापपुर सहित आसपास की पंचायतों में उग्र आंदोलन और चक्काजाम की रणनीति पर अमल किया जाएगा.

वीडियो

इस धरना प्रदर्शन में सरपंच श्रीमती सुंदरी बाई के साथ पंचगण करीमन कुजूर, परमजीत मिंज, छोटेलाल कुजूर, धर्मशाय, कालीचरण, उपसरपंच कर्म खलखो एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी बेगिन गिद्ध, सुनीता आदि उपस्थित रहे.

प्रतापपुर में पंचायत व्यवस्था से जुड़ी अनियमितताओं और जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा ने अब जन असंतोष का रूप ले लिया है। यदि समय रहते प्रशासन ने इस मुद्दे पर गंभीर कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन संपूर्ण विकासखंड में बड़े जनांदोलन का रूप धारण कर सकता है.

Advertisements
Advertisement