‘कुत्ता हटाओ नहीं तो देख लो!’ – बरेली में कुत्ते को लेकर भयंकर मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव बाडिया में पालतू कुत्ते की वजह से दो परिवार के लोग भीड़ गए लाठी डंडे चले जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए दोनों पक्षों ने सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है वही घायलों का इलाज चल रहा है.

Advertisement1

 

एक पक्ष के छत्रपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पड़ोसी मनोज का कुत्ता अक्सर उनके बच्चों के पीछे काटने को दौड़ता है बृहस्पतिवार रात 8:00 बजे उनके बेटे के पीछे कुत्ता दौड़ रहा था उन्होंने विरोध किया तो मनोज व उनके परिजनों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया तो वही दूसरे पक्ष की गायत्री ने मन्नू कश्यप चंद्रपाल व अंकित आदि पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

 

आरोप है कि इन लोगों ने यह कहते हुए हमला किया है कि तुमने जो कुत्ता पाला है वह उनके घर में गंदगी कर रहा है हमले में उनके परिवार के मनोज व ललित को चोट आई है। पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement