“शराब दुकान हटाओ वरना धरना जारी रहेगा” – विधायक प्रदीप पटेल की दो टूक

मऊगंज : बस स्टैंड पर स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग अब बड़ा आंदोलन बनती जा रही है. क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल इस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गए हैं और साफ ऐलान कर दिया है कि जब तक शराब दुकान को यहां से हटाया नहीं जाता, वे अपना धरना खत्म नहीं करेंगे.

Advertisement

शराब दुकान बनी जनता की परेशानी

मऊगंज का बस स्टैंड शहर का सबसे व्यस्त इलाका है, जहां रोज़ हजारों लोग आते-जाते हैं. लेकिन यहां मौजूद शराब दुकान से माहौल असुरक्षित होता जा रहा है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शराब की दुकान के कारण असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है, जिससे महिलाओं और आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

विधायक की सख्त चेतावनी

धरने के दौरान विधायक प्रदीप पटेल ने साफ शब्दों में कहा,

“जनता की मांग हमारी प्राथमिकता है. जब तक यह शराब दुकान यहां से नहीं हटती, मैं धरना खत्म नहीं करूंगा. हम हर जगह जनता की आवाज़ बनकर खड़े रहेंगे.”

 

पहले भी हटा चुके हैं शराब दुकान

 

यह पहली बार नहीं है जब विधायक प्रदीप पटेल ने शराब दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोला है. हाल ही में उन्होंने खटखरी बाजार में भी शराब दुकान हटवाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब सभी की नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मांग पर क्या कदम उठाता है.

 

क्या विधायक का यह धरना असर दिखाएगा? क्या प्रशासन जनता की मांग पूरी करेगा? यह देखना दिलचस्प होगा.

Advertisements