टीम इंडिया ने हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान ने ICC का दरवाजा ही खटखटा दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने ICC से गुहार लगाते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की है. पाकिस्तान ने ICC से ये एक्शन तत्काल प्रभाव से लेने का आग्रह किया है. 14 सितंबर को दुबई में खेले मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम से हाथ नहीं मिलाया था. उससे चोट खाए पाकिस्तान को लगता है कि इस मामले में असली गलती मैच रेफरी की है. और, यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से उन्हें हटाने की मांग की है.
PCB ने ICC से की मैच रेफरी को हटाने की मांग
PCB ने ICC के सामने दर्ज कराई अपनी शिकायत में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर ICC कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसके अलावा उसका कहना है स्पिरिट ऑफ क्रिकेट को लेकर MCC के कानून को बनाए रखने में भी मैच रेफरी नाकाम रहे हैं. इन्हीं दलीलों को हथियार बनाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
क्या फैसला करेगा ICC?
पाकिस्तान की दर्ज कराई शिकायत के बाद अब सबकी निगाहें ICC पर जम गई हैं. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इस मामले में क्या स्टैंड लेती है, वो देखना दिलचस्प रहने वाला है.
पूर्व पाक क्रिकेटर उठा चुके हैं ICC पर सवाल
हालांकि, पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर इस मसले पर ICC पर भी सवाल उठाते दिखे हैं. फिर चाहे वो राशिद लतीफ हों या फिर बासित अली. राशिद लतीफ ने भारतीय खिलाड़ियों की हरकत पर भड़कते हुए अपने सोशल मीडिया के जरिए पूछा कि कहां है ICC? वहीं बासित अली ने तो मान ही लिया है कि चूंकि ICC का बॉस इंडियन है तो पाकिस्तान की टीम के साथ ऐसा व्यवहार सिर्फ एशिया कप में ही नहीं, ICC टूर्नामेंट में भी होगा.