राशन की कालाबाजारी बताओ, अयोध्या का टिकट पाओ; रहना-खाना सब फ्री-फ्री!

इंदौर नगर निगम में अब राशन की कालाबाजारी करने की सूचना पर अनोखा इनाम देने की घोषणा हुई है. नगर निगम में एमआईसी सदस्य ने घोषणा की है कि सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों की सूचना देने वालों को नकद इनाम और अयोध्या की टिकट दी जाएगी. इंदौर में इसके पहले भी राशन की कालाबाजारी करते हुए कई लोगों को पकड़ा गया है. अब आम जनता से सूचना पाने के लिए यह कवायद की जा रही है.

Advertisement

वहीं इस इनाम पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि यह काम अधिकारियों का है, लेकिन वे कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसलिए ऐसे इनाम जारी किए जा रहे हैं. दरअसल, इंदौर में एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा ने अपने विभाग में कालाबाजारी रोकने के लिए एक अनूठे इनाम की घोषणा की है. एमआईसी सदस्य ने घोषणा की है कि शहर में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों की सूचना देने पर अयोध्या यात्रा का इनाम दिया जाएगा.

राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए पहल

बीजेपी नेता और एमआईसी सदस्य ने कहा कि शहर में पहले भी राशन की कालाबाजारी करने वालो इनाम दिया जाता था, लेकिन अब इनाम के साथ अयोध्या यात्रा भी करवाई जाएगी. यह पहल इसलिए करना पड़ी, क्योंकि शहर में कालाबाजारी करने वालों की सूचना आसानी से मिल सके.

मुस्लिमों को मिलेगा नकद इनाम

वहीं कांग्रेस ने बीजेपी की इस घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि कालाबाजारी करने वालों को पकड़ने का काम अधिकारियों का है, लेकिन अधिकारी अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं. इसलिए इस तरह की घोषणा की जा रही है. साथ ही इस दौरान यदि कोई मुस्लिम भी इस तरह की सूचना देगा तो उसे भी इसी तरह का इनाम दिया जाएगा और यदि वह अयोध्या नहीं जाना चाहता है तो उसे ₹1100 और ₹2100 का नकद इनाम दिया जाएगा.

Advertisements