बरेली पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने ली परेड की सलामी

Uttar Pradesh: बरेली की रिजर्व पुलिस लाइन में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया.

इस अवसर पर पशुधन एवं दुगध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, खुली जीप में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ आईजी डॉ राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने परेड़ का निरीक्षण किया और कार्यक्रम के दौरान परेड की सलामी ली. खास बात यह रही कि इस बार परेड में बरेली के व्यापारी, डॉक्टर और प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया.

उत्तर प्रदेश उत्तम और उद्ययम प्रदेश बन रहा है

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालो को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पुरुस्कृत किया. वही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- देश 76वा गणतंत्र दिवस मना रहा है, देश विकास की ओर बढ़ रहा है और हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम और उद्ययम प्रदेश बन रहा है.

परेड में शामिल हुए ये अधिकारी

कार्यक्रम में एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, सीडीओ जग प्रवेश, एसपी सिटी मानुष पारीक, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम न्यायिक, एडीएम वित्त, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, और एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिवार उपस्थित रहे.

ये जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद छत्रपाल गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा समेत तमाम जनप्रतिनिधि भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने.

स्कूली बच्चों का देशभक्ति प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस के इस मौके पर स्कूली बच्चों ने अपनी देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया.

संगीत ने बांधा समा

भजन गायिका अंजलि द्विवेदी ने अपने गीत “विश्व गुरु बने भारत” से सबका दिल जीत लिया. पुलिसकर्मी ऋषभ ने “जब जीरो दिया मेरे भारत ने” और एक अन्य पुलिसकर्मी ने “संदेशे आते हैं” गाकर माहौल को देशभक्ति से भर दिया.

सभी वर्गों की सहभागिता

इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार बरेली के सभी वर्गों की भागीदारी देखने को मिली, व्यापारी, डॉक्टर, शिक्षक, पुलिसकर्मी और उनके परिवारों ने इस आयोजन को खास बना दिया.

समारोह ने पूरे शहर को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया.

Advertisements
Advertisement