फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और उन्हें दुनिया का असल बॉस बताया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास को भी सराहा. फिजी के प्रधानमंत्री सीटिवेनी राबुका ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ‘बॉस साहब’ हैं. ‘बॉस साहब’ आपका धन्यवाद, मैं आपको नमस्कार करता हूं, फिजी की ओर देखते रहिए, हम मित्र हैं
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को पुनः निर्वाचित होने के लिए बधाई देता हूं. फिजी शांति की हमारी यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है. एक राष्ट्र की प्रगति ये विश्व नेताओं के लिए महान विचार हैं. उन्होंने दुनिया भर के हिंदुओं की ओर हाथ बढ़ाया…मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं. दुनिया भर में हिंदुओं की यात्रा में एकता अंततः दुनिया के लोगों में एकता में परिवर्तित होगी, ‘सबका साथ सबका विकास’. मेरा मानना है कि यह एक महान मॉडल है…हम इस संदेश का प्रचार करना जारी रखते हैं.”
रेबुका ने फिजी में सांसद (राज्यसभा) और भारतीय अल्पसंख्यक महासंघ (आईएमएफ) के संयोजक सतनाम सिंह संधू और आईएमएफ के संस्थापक प्रो हिमानी सूद के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक शीर्ष वैश्विक नेता हैं.
#WATCH | Fiji PM Sitiveni Rabuka says, " PM Modi is 'Boss Sahab'. 'Boss Sahab' thank you, I greet you, keep looking at Fiji, we are friends…I congratulate PM for getting reelected…Fiji is committed to our journey of peace…one nation of progress…these are great ideas for… pic.twitter.com/yn9UcyritF
— ANI (@ANI) January 22, 2025
फिजी हमेशा भारत के साथ है
रेबुका ने कहा कि उनके मित्र पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात 2023 में हुई थी. उसके बाद फिर से वह प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं. इसलिए फिर से बधाई देता हूं. इसके साथ ही वह यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि कि उन्हें यह संदेश मिले कि फिजी अभी उनके साथ है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे फोरम ऑफ इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शामिल होने गये थे. इस दौरान पापुआ न्यू गिनी की उन्होंने यात्रा की थी. इस दौरान मई 2023 में पोर्ट मोरेस्बी में राबुका से मुलाकात की थी.
मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया था सम्मानित
फिजी के राष्ट्रपति रातू विलियम मैवलिली काटोनीवरे की ओर से, प्रधानमंत्री राबुका ने तब प्रधानमंत्री मोदी को फिजी गणराज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (CF) से सम्मानित किया था.
उन्होंने कहा कि हम अभी भी शांति की अपनी यात्रा के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस पर वह लंबे समय से चल रहे हैं. हमारे विकास में एकता, हमारी प्रगति में एकता और ये सभी सभी विश्व नेताओं के लिए महान आदर्श हैं.