रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25 के लिए आरक्षण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय अपरिहार्य कारणों के चलते लिया गया है। विभाग द्वारा यह आदेश संयुक्त सचिव तारन प्रकाश सिन्हा ने जारी किया है।
आदेश का संदर्भ और भविष्य की प्रक्रिया
विभाग के अनुसार, आरक्षण प्रक्रिया को रोकने का निर्णय 11 दिसंबर 2024 को जारी किए गए दो पत्रों (क्रमांक 5644 और 5646) के संदर्भ में लिया गया है। इस आदेश में यह भी बताया गया है कि अब आगे की प्रक्रिया के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
आदेश का प्रसार
यह आदेश पंचायत संचालनालय के संचालक और राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों को भेजा गया है, ताकि आगामी चुनावों की तैयारी के तहत आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जा सके।
देखें आदेश
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने इस आदेश को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि- ‘ये लो, अब विष्णु के कुशासन में धान खरीदी में बड़ी विफलता के बाद अब पंचायत चुनाव भी भगवान के भरोसे, पहले तो नगरीय निकाय चुनाव का समय 6 महीने बढ़ाए और अब पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया की घोषित समय सारिणी को स्थगित कर दिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह सरकार चुनाव कराने से डर रही है।’