ठगों के झांसे में फंस गए रिटायर्ड एएसआई, नोटों की गड्डी से भरा बैग लेकर हो गए रफू-चक्कर

मध्य प्रदेश के सतना जिले में बैंक से पैसा निकाल कर पैदल जा रहे पुलिस के सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक को बदमाशों ने ठगी का शिकार बना लिया. आरोपियों ने उन्हें पैजामा में गंदगी लगी होने का झांसा दिया और जैसे ही वह पास में लगे नल धोने के लिए पहुंचे तभी बाइक सवार तीनों बदमाश उनका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

बाइक सवार तीनों बदमाश हुए फरार

जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड एएसआई रामस्वरूप मिश्रा दोपहर 12 बजे इंडियन बैंक से 30 हजार रुपए निकाले थे. इसके बाद वह एक किराना दुकान से पांच किलो शक्कर और एक किलो गुड़ खरीदकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. जैसे वह कुछ दूर तक चले तभी एक युवक ने कहा कि पैजामा में कुछ गंदगी लगी हुई है. युवक की बातों में भरोसा कर एएसआई जिस बैग में 29500 रुपये रखे थे, उसे नल के पास रख दिया और गंदगी धोने लगा. इसी मौके का फायदा उठाते हुए बाइक सवार तीनों युवक बैग लेकर वहां से भाग निकले.

लगातार हो रहीं घटनाएं

सतना जिले में झांसा देकर ठगी करने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इस गिरोह के लोगों के द्वारा अब तक लगभग आधा दर्जन घटनाएं अंजाम दी जा चुकी हैं, हालांकि इनका खुलासा पुलिस टीम नहीं कर सकी. अब देखना होगा कि एएसआई से ठगी होने के बाद पुलिस इस मामले में कितनी सक्रियता प्रदर्शित करती है.

CCTV की जांच में जुटी पुलिस

एएसआई के साथ हुई ठगी की घटना सामने आने के बाद सभापुर थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. बताया जाता है कि पुलिस ने सबसे पहले बैंक में लगे सीसीटीवी चेक किए. इसके बाद मामले की जांच के लिए आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीवी को चेक किया. हालांकि, अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके. थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

 

Advertisements