राजस्थान के जयपुर में रहने वाले 71 साल के रिटायर्ड बैंक मैनेजर ताराचंद अग्रवाल ने साबित कर दिया कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती. उन्होंने हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा पास कर सबको चौंका दिया है. यह वही परीक्षा है जिसे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है.
71 साल की उम्र में सीए
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ताराचंद अग्रवाल का जन्म हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एक किसान-व्यापारी परिवार में हुआ था. वो आठ भाई-बहनों में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 1976 में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (अब SBI) में क्लर्क के रूप में नौकरी शुरू की और 2014 में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद से रिटायर हुए.
उनकी पत्नी का निधन नवंबर 2020 में हुआ, जिसके बाद वो मानसिक रूप से टूट गए, लेकिन बच्चों के कहने पर उन्होंने भगवद गीता पढ़नी शुरू की और वहां से ज्ञान की ओर रुझान बढ़ा. जब उन्होंने PhD करने की बात कही तो बच्चों ने उन्हें और भी कठिन चुनौती दी और CA की परीक्षा देने का सुझाव दिया.
उन्होंने जुलाई 2021 में रजिस्ट्रेशन कराया, मई 2022 में फाउंडेशन, जनवरी 2023 में इंटरमीडिएट और जुलाई 2024 में फाइनल एग्जाम पास कर ली. पहले प्रयास में वो फेल हुए, लेकिन हार नहीं मानी.
10 घंटे तक की पढ़ाई
ताराचंद ने दिन में 10 घंटे तक पढ़ाई, कंधे के दर्द से जूझते हुए घंटों प्रैक्टिस की. वो कभी घर पर तो कभी बेटे की दुकान पर पढ़ते थे ताकि अकेलेपन से दूर रहें. उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया सिर्फ किताबें, यूट्यूब और आत्मबल से ये सफलता हासिल की है.
उनके बेटे लालित दिल्ली में CA हैं और छोटे बेटे अमित टैक्स प्रैक्टिस में हैं. दोनों ने पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया. सबसे बड़ा संबल उन्हें मिला गीता से मिले एक वाक्य से — ‘जो भी काम करो, पूरे संकल्प के साथ करो.’