Vayam Bharat

गुजरात, दिल्ली के रिटायर्ड IAS अफसरों को मंडला में ग्रामीणों ने बनाया बंधक, सच्चाई सामने आई तो…

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के ओढारी बसनिया गांव में एक अजीबोगरीब घटना हुई. यहां के ग्रामीणों ने नर्मदा की परिक्रमा पर निकले पांच अधिकारियों को बंधक बना दिया. ग्रामीणों ने इन अफसरों को सर्वेयर समझकर बंदी बनाया था. हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश के बाद उन्हें बाद में छोड़ दिया गया.

Advertisement

इसलिए बनाया था बंधक

दरअसल 5 अधिकारी नर्मदा की परिक्रमा कर रहे थे. इनमें से एक गुजरात और दूसरे दिल्ली के रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं. वे रास्ता भटककर ओढारी बसनिया गांव पहुंच गए थे. गांव में बसनीय ओढारी बांध का विरोध चल रहा है. इस गांव में ग्रामीणों ने किसी भी सरकारी अधिकारी का आना प्रतिबंधित कर रखा है. इन अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी. वे गांव में पहुंचे और फोटो खींच रहे थे. ग्रामीणों ने इन अफसरों को फोटो खींचते हुए देख लिया. इन्हें सर्वेयर समझकर बंदी बना लिया.

पुलिस पहुंची मौके पर

सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और अधिकारियों को मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि यह घटना ग्रामीणों की गलतफहमी के कारण हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने अफसोस भी जताया. बता दें कि इस गांव में बसनीय ओढारी बांध को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है . ग्रामीणों का कहना है कि इस बांध से उनके गांव को विस्थापित होना पड़ेगा. वे किसी भी तरह का सर्वे नहीं चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अधिकारियों को बंधक बना लिया था.

Advertisements