लखनऊ में रिटायर विशेष सचिव ने किया सुसाइड, 4 साल से डिप्रेशन में थे, घर में फंदे पर लटकी मिली लाश

उत्तर प्रदेश के लखनऊ डालीबाग स्थित अफसर कॉलोनी में रहने वाले एक रिटायर स्पेशल सेक्रेटरी ने आत्महत्या कर ली. वह मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे. ऐसे में अपनी बीमारी से परेशान होकर उन्होंने ये कदम उठाया. वह कई सालों से बीमार चल रहे थे. इसी वजह से उन्होंने खुद रिटायरमेंट भी ले लिया था. हालांकि, उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वह बीमार की वजह से डिप्रेशन में रहने लगे थे.

मृतक रिटायर स्पेशल सेक्रेटरी की पहचान हेरम्भ मिश्रा के रूप में हुई है. उन्होंने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. ये घटना शनिवार को सामने आई, जब उनकी नौकरानी हेरम्भ के कमरे में सफाई करने के लिए गई तो उसने उन्हें पंख से लटका हुआ देखा. हेरम्भ को देखते ही नौकरानी डर गई और जोर से चिल्लाई. नौकरानी की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के बाकी लोग उनके कमरे में पहुंचे.

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

रिटायर स्पेशल सेक्रेटरी हेरम्भ मिश्रा के फांसी लगाने के दौरान घर पर उनकी पत्नी निधि और बेटियां सुमेधा-रुपाली मौजूद थीं. पिता को देखकर उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

4 साल पहले ले लिया था VRS

हेरम्भ मिश्रा के दामाद मुकेश पांडेय ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थे. उनका इलाज लखनऊ के नूर मंजिल मनोरोग केंद्र में चल रहा था. बीमारी की वजह से ही उन्होंने साल 2021 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (Voluntary Retirement Scheme) के तहत रिटायरमेंट ले ली थी. तब से ही वह डिप्रेशन में रहते थे. वह इससे पहले भी कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुके थे. हर बार उन्हें बचा लिया गया, लेकिन इस बार उनकी जानकारी नहीं लग पाई और जब देखा तो वह फांसी लगा चुके थे. उन्हें घर की नौकरानी ने सुबह 11 बजे पंखे में दुपट्टे से लटका हुआ देखा.

Advertisements
Advertisement