पुलिया पर योगा कर रहे रिटायर्ड टीचर की कुल्हाड़ी से हत्या, पूर्व प्रिंसिपल ने किया हमला..

उत्तर प्रदेश के जालौन में रिटायर्ड टीचर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. हत्यारा मृतक के स्कूल का पूर्व प्रिंसिपल है. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई. हत्या करने वाले पूर्व प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद की है. घटना की जांच की जा रही है.

Advertisement

यूपी के जालौन में सड़क किनारे पुलिया पर बैठकर योगा कर रहे तीन प्राइवेट विद्यालयों के संचालक रिटायर्ड शिक्षक के सिर पर स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल ने कुल्हाड़ी से पीछे से वार कर निर्मम हत्या कर दी, इस घटना में सिर धड़ से अलग हो गया। इस जघन्य हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए। भेज दिया, वहीं ग्रामीणों ने घटना के विरोध में हंगामा भी किया।

योगा करते समय हुई हत्या

घटना रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सिलउआ जागीर की है. यहां के रहने वाले 70 वर्षीय विद्याराम आजाद रिटायर्ड अध्यापक हैं. वह है क्षेत्र में तीन प्राइवेट विद्यालयों का संचालन भी कर रहे हैं. प्रतिदिन की भांति रविवार की सुबह वह गांव से लगभग 200 मीटर दूर भीमनगर ऊंचा की तरफ माइनर की पुलिया पर बैठकर योगा कर रहे थे. उसी समय उनके स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल ने विद्याराम के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी.

घटना के दौरान वहां लोग मौजूद थे, जो घटना को देख दहशत में आ गए. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों की भीड़ जमा होते देख हमलावर मौके से भाग गया. जानकारी मिलते ही रामपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव कटियार के साथ सीओ माधौगढ़ राम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच करने के बाद फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों ने किया हंगामा

मृतक के परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. वह मौके पर पहुंचे, विरोध करते हुए हंगामा किया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले हमलावर को गिरफ्तार का लिया. साथ ही उससे पूछताछ शुरू कर दी. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार भी जांच करने मौके पर पहुंचे. बताया गया है कि मृतक विद्याराम के गांव में तीन स्कूल हैं, जिसकी देखरेख वह और उनकी पत्नी प्रेमा देवी कर रही थीं.

चल रहा था विवाद

उनके एक विद्यालय के प्रधानाचार्य राम खिलावन थे, जिन्हें अनियमितताओं के चलते हटा दिया गया था. जिससे दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसके अलावा प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर भी कई लोगों से उनका विवाद चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि राम खिलावन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विद्याराम की हत्या कर दी.

इस मामले में माधौगढ़ के सीओ राम सिंह ने बताया कि विद्याराम की हत्या में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक सुबह घूमने के लिए आया था, तभी कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार करके हत्या कर दी गई. स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे कोई हंगामा न हो सके.

Advertisements