समस्तीपुर : जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वारी गांव में एक सेवा निवृत्त शिक्षक को एक सरकारी शिक्षक ने बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा. मृतक की पहचान अवकाश प्राप्त शिक्षक वारी गांव निवासी प्रेमचंद महतो के रूप में किया गया है.
इस घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक सरकारी शिक्षक रविन्द्र कुमार महतो ने प्रेम चंद महतो को बीती रात्री में भोज खाने के दरमियान घर लौटने पर मारपीट किया जिससे स्थिति गंभीर हो गया. इलाज के लिए दरभंगा ले गया जहां वे दम तोड़ दिया जिसकी जानकारी पीड़ित परिवार वालों ने सिंघिया थाने को दिया तो थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.
वहीं घटना की छानबीन और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने में जुट गया है. वही पीड़ित परिवार वालों ने दोषी शिक्षक को गिरफ्तार कर सजा दिए जाने की मांग कर रहे है. पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया कि इस घटना से पूर्व सुरेन्द्र महतो के पुत्र के साथ भी वे लोग झूठा इल्ज़ाम लगाकर मारपीट की घटना किया था.
थाना अध्यक्ष सिंघिया राज किशोर राम ने बताया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस छापेमारी कर रही हैं.