रीवा-महू स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से चलेगी, भोपाल-जबलपुर-इंदौर समेत कई स्टेशनों पर ठहरेगी

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने रीवा-महू (डॉ. आंबेडकर नगर) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पांच-पांच फेरे लगाएगी। रीवा से यह ट्रेन 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक हर शनिवार चलेगी, जबकि महू से वापसी 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक हर रविवार होगी।

ट्रेन नंबर 02197 रीवा से शनिवार रात 10:20 बजे रवाना होकर रविवार दोपहर 3:05 बजे महू पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 02198 महू से रविवार रात 9:20 बजे चलेगी और सोमवार दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

इस दौरान ट्रेन का ठहराव सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास और इंदौर सहित प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा। रविवार सुबह यह सीहोर 10:05 बजे, शुजालपुर 11:05 बजे, मक्सी 11:50 बजे, देवास 1:21 बजे और इंदौर 2:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन इंदौर रात 9:45 बजे, देवास 10:30 बजे, मक्सी 11:30 बजे, शुजालपुर 12:25 बजे और सीहोर 1:12 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे। रेलवे का कहना है कि इस स्पेशल ट्रेन से त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को राहत पहुंचाने में मदद मिलेगी।

महू-रीवा स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग 28 अगस्त से सभी यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि समय रहते टिकट बुक कर लें, ताकि यात्रा में किसी तरह की असुविधा न हो।

Advertisements
Advertisement