27 साल की इस महिला की जल्द ही शादी होने वाली थी. तभी उसने अपनी मेडिकल जांच कराई. उसे पता चला कि वो बायोलॉजिकली पुरुष है. ये खबर सुनकर वो हैरान रह गई. क्योंकि उसने अपने जीवन के इतने साल एक महिला के तौर पर ही जिए हैं.
इस इंसान ने अपनी जिंदगी के 27 साल लड़की बनकर गुजारे. लेकिन जब मेडिकल जांच कराई तो पता चला कि वो लड़का है. शादी से पहले कराई गई मेडिकल जांच में उसके पेट में टेस्टिकल्स का पता चला, जिसका मतलब है कि वो बायोलॉजिकली पुरुष है. ये पुरुषों में पाए जाने वाले दो ओवर आकार के अंग होते हैं. जो मेल हार्मोन और स्पर्म बनाते हैं. ये हैरान करने वाला मामला चीन का है. यहां के हुबेई प्रांत में रहने वाली एक महिला को कभी भी बाकी लड़कियों की तरह पीरियड्स नहीं हुए. न ही उसके स्तनों का विकास हुआ. उसकी जल्द ही शादी होने वाली थी.
18 साल की उम्र में वो स्थानीय अस्पताल में अपनी जांच कराने गई थी. तब उसे कहा गया कि वो हार्मोन के असामान्य स्तर और ओवेरियन फेलियर से पीड़ित है. डॉक्टरों ने उसे कुछ और जांच कराने को कहा था लेकिन ली और उसके परिवार ने इस सलाह को गंभीरता से नहीं लिया. मगर अब ली की शादी होने वाली थी. तभी उसने अपने शरीर की एक बार फिर जांच कराने का फैसला लिया. वहीं इस बार अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ डुआन जी ने ली की जांच की.
उन्होंने बताया कि वो दुर्लभ बीमारी कंजेनिटल एड्रेनल हाइपरप्लासिया(CAH) से पीड़ित है. जांच के परिणामों के लिए एक महीने के इंतजार के बाद डॉक्टर ने जो कहा था, उसकी पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि ली में पुरुष सेक्स क्रोमोसोम्स हैं, लेकिन वह दिखने में महिला जैसी लगती है. डुआन ने कहा, ‘सामाजिक रूप से ली एक महिला है. लेकिन क्रोमोसोमली पुरुष है.’ जब ली को इस बारे में पता चला तो वो हैरान रह गई. वो पैदा होने के बाद से महिला के तौर पर जिंदगी जी रही थी. हालांकि अब उसने सच्चाई स्वीकार कर ली है.
हर 50,000 में से 1 नवजात बच्चा CAH से पीड़ित होता है. ली के माता-पिता दोनों में जीन से जुड़ी समस्या हैं, इसलिए ली के भी ऐसी ही किसी बीमारी से पीड़ित होने के चांस थे. जांच के नतीजों से पता चला कि शुरुआती इलाज नहीं मिलने के कारण ली को ऑस्टियोपोरोसिस और विटामिन डी की कमी से भी जूझना पड़ रहा है. डॉक्टर ने ली के पेट में मौजूद टेस्टिकल्स को सर्जरी से हटाने का सुझाव दिया था, क्योंकि इससे कैंसर का खतरा अधिक था. 11 अप्रैल को ली की सर्जरी की गई. जिससे टेस्टिकल्स को निकाल दिया गया. अब ली को कुछ और जांच से गुजरना पड़ेगा. इसके साथ ही लंबे वक्त तक हार्मोन थेरेपी लेनी होगी.
सोशल मीडिया पर लोग ली के मामले के बारे में खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ली की शादी की योजना का आखिर क्या हुआ. वहीं डॉक्टर डुआन ने कहा कि ली में जो लक्षण दिखे हैं, ऐसे ही लक्षण जिन लोगों में दिखते हैं, उनके लिए तेजी से इलाज कराना महत्वपूर्ण है.