कर्नाटक के मांड्या जिले के पांडवपुरा माणिक्यहल्ली की शिक्षिका दीपिका के पिता ने हत्या का बदला ले लिया है. नीतीश ने कथित तौर पर 28 वर्षीय दीपिका की हत्या कर दी और फिर उसे मेलुकोटे पहाड़ी के पास दफना दिया. अब, एक साल बाद, दीपिका के पिता ने नीतीश के पिता की बेरहमी से हत्या करके अपनी बेटी की हत्या का बदला लिया है.
माणिक्यनहल्ली गांव का नरसिम्हे गौड़ा दीपिका के हत्यारे का पिता था. दीपिका के पिता ने बेटी की हत्या का बदला लेने के लिए नरसिम्हे गौड़ा की हत्या कर दी जोकि दीपिका के हत्यारे नीतीश के पिता थे. नरसिम्हे गौड़ा और वेंकटेश एक ही गांव में रहते थे. 22 जनवरी 2024 को माणिक्यहल्ली गांव की दीपिका की उसी गांव के नीतीश ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. प्रतिशोध में दीपा के पिता वेंकटेश ने अपनी बेटी के हत्यारे के पिता नरसिम्हे गौड़ा की हत्या कर दी.
पिता ने लिया बेटी की हत्या का बदला
नरसिम्हे गौड़ा की हत्या करने के दौरान दीपिका के पिता ने कहा कि तुम्हारे बेटे ने मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद यह कहते हुए भाग गया था कि तुम मेरे मारने के बाद ही अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह करोगे. जिसका बदला लेने के लिए वेंकटेश ने एक के बाद एक सिर पर चाकू से कई वार कर दिए. वहीं इस घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग वहां खड़े होकर देख रहे थे कि उन पर चाकू से वार किया जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो के आधार पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने वीडियो के जरिए आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है.