हरदोई : जिले की सवायजपुर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक ने बाढ़ पीड़ित किसानों को जूते से मारने के धमकी दी, बाढ़ पीड़ित लेखपाल द्वारा बाढ़ राहत फीडिंग में की जा रही धन उगाही की शिकायत करने पहुंचे थे. शिकायती प्रार्थना पत्र एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक जांच करने का आदेश दिया था। ग्रामीण से मिले तो आरोप है कि राजस्व निरीक्षक ने ग्रामीणों को जूते से मारने की धमकी दी और भगा दिया.
जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. किसानों ने मुख्यमंत्री को शिकायत कर राजस्व निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है. बीते माह हरदोई जनपद की सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कटियारी इलाके में रामगंगा नदी में भीषण बाढ़ आई थी, बाढ़ के पानी से कटियारी क्षेत्र की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई. किसानों को शासन द्वारा मिलने वाली बाढ़ राहत की फीडिंग का कार्य इन दिनों लेखपाल के जरिए चल रहा है.
कटियारी क्षेत्र के बेडीजोर गांव निवासी बाढ पीड़ित किसानों ने बताया कि जिनकी फैसलें बर्बाद हुईं, उनको लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर शासन से मुआवजा मिलेगा. लेखपाल सुनील कुमार फीडिंग कराने के नाम पर किसानों से 500-500 की उगाही कर रहे हैं.
जो भी किसान रुपए नहीं देता है, उसका नाम नहीं दर्ज किया जाता है. लेखपाल के खिलाफ उन्होंने बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी सवायजपुर को एक प्रार्थना पत्र दिया. एसडीएम ने शिकायतकर्ता किसानों से राजस्व निरीक्षक से मिलने को कहा. ग्रामीण से मंगल सिंह, नन्हीं, बबलू, सोमवती, नारायण वीर, सोनू, दानवीर, संतोषी, सत्येंद्र, शिखा, बलवान सिंह, किशन, विजय बहादुर, मचल सिंह सर्व निवासीगण ग्राम बेडीजोर ने बताया कि एसडीएम के कहने पर वह राजस्व निरीक्षक राजेश शुक्ला से मिलने तहसील परिसर में स्थित उनके चेंबर में पहुंचे और एसडीएम द्वारा प्रार्थना पत्र पर किया गया आदेश दिया.
आरोप है कि राजस्व निरीक्षक राजेश शुक्ला ने किसानों को भद्दी-भद्दी गालियां दी और जूते से मारने की बात कहते हुए भगा दिया. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ है. पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत कर राजस्व निरीक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है.