Vayam Bharat

सारंगढ़ में ग्राम पंचायत सीट आरक्षण में उलटफेर, मतदाता और उम्मीदवारों के बीच मचा हड़कंप

सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले में जैसे ही ग्राम पंचायत सीट आरक्षण की प्रक्रिया जारी हुई, भावी उम्मीदवारों और आमजन मतदाताओं में हड़कंप मच गया. किसी ने नहीं सोचा था कि इस सीट आरक्षण में इतना उलटफेर होगा. कई ग्राम पंचायतों में आक्रोश के साथ आपत्तियाँ भी जाहिर की जा रही हैं. बता दें कि इस आरक्षण प्रक्रिया में चक्रम सिस्टम का उपयोग किया गया था, जिसमें एक-एक लॉट निकाला गया, जैसे SC, ST, OBC, और UR वर्गों के लिए.

इसमें ऐसा कोई वर्ग नहीं था, जिसकी सीटों में बदलाव से लोग हैरान न हुए हो. कई ग्राम पंचायतों में जनसंख्या की बाहुल्यता के विपरीत आरक्षण निकलने के बाद इस पर खूब चर्चाएँ हो रही हैं. खासकर सारंगढ़ जनपद के कुछ गांवों में इस उलटफेर का असर ज्यादा देखने को मिला है, जहाँ ST वर्ग के लिए आरक्षित सीट की संख्या 1 ही निकल आई है, जबकि इन गांवों में ST वर्ग की जनसंख्या बहुत कम है. वहीं, कुछ गांवों में SC, ST और OBC वर्ग में ऐसा ही हाल देखा गया.

Advertisement

सारंगढ़ जनपद में सबसे ज्यादा नाखुश वर्ग OBC है, जिनके लिए पूरे क्षेत्र में केवल 3 सीटें आरक्षित की गई हैं, जबकि यह आरक्षण जनसंख्या प्रतिशत के आधार पर किया गया है. इस फैसले के खिलाफ कई ग्राम पंचायतों के लोग जिला कलेक्टर के पास आपत्तियाँ दर्ज कर चुके हैं. अब यह देखना होगा कि जिला प्रशासन इन आपत्तियों पर क्या कदम उठाता है और क्या हल निकाला जाता है.

Advertisements