सुल्तानपुर जिले के भदैया में मनरेगा और आवास योजना की समीक्षा, 147 आवास अधूरे…

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर जिले के भदैया में शुक्रवार को डिप्टी कमिश्नर मनरेगा अजीत कुमार सिंह और परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह ने मनरेगा योजना और आवास कार्यों की समीक्षा की. दोनों अधिकारी शाम तीन बजे ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे, समीक्षा में सामने आया कि भदैया में 113 प्रधानमंत्री आवास और 34 मुख्यमंत्री आवास का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. सचिव लवनीत शर्मा के 36 और सचिव हरिशंकर के 23 आवास अधूरे पाए गए। डीसी ने इन्हें 15 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया.

Advertisement

लवनीत शर्मा के चार आवास लाभार्थियों को जारी आरसी की राशि वापस करने का आदेश दिया गया है। डीसी ने चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी.

आवास सर्वे की समय सीमा 15 दिन और बढ़ा दी गई

बीडीओ देवनायक सिंह ने सभी सचिवों को किसान यूनियन के लाभार्थियों का पात्रता के आधार पर जीरो पावर्टी आवास सर्वे करने को कहा है।परियोजना निदेशक ने बताया कि आवास सर्वे की समय सीमा 15 दिन और बढ़ा दी गई है। साथ ही, सराय अंबर में मजदूरों की जगह मशीनों से कराए जा रहे कार्य की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

बैठक में बीडीओ देवनायक सिंह, एडीओ दिग्विजय सिंह, ओम पांडेय, सचिव हरिशंकर मौर्य, ऋषिकेश मिश्रा, लवनीत शर्मा, संगीता सरोज और शिवमोहन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Advertisements