समस्तीपुर: बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दलसिंहसराय नगर परिषद के गोला घाट स्थित बलान नदी की उड़ाही कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने अपने संबोधन में दलसिंहसराय और सरायरंजन के प्रति अपनी भावनात्मक जुड़ाव को व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत दलसिंहसराय से हुई और सरायरंजन ने मुझे ऊंचाई दी. मैं इन दोनों क्षेत्रों का आजीवन ऋणी हूं. विद्यापति के क्षेत्र के लोगों का भी मैं आभार मानता हूं, क्योंकि यह इलाका वर्षों तक मेरे विधानसभा क्षेत्र में रहा.
मंत्री ने कहा कि बलान नदी की उड़ाही की मांग वर्षों पुरानी थी, जो अब पूरी होने जा रही है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बलान नदी को जीवन देने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है. मंत्री ने बताया कि जब भी वे दलसिंहसराय आते थे, जनता की एक ही मांग रहती थी कि बलान नदी को बचाया जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान जब क्षेत्र की तीन प्रमुख मांगों की जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने बलान नदी की उड़ाही और समस्तीपुर के मथुरापुर में गंडक नदी पर समानांतर पुल की आवश्यकता को प्रमुखता से रखा. इसके बाद विभागीय योजना बनी और दोनों परियोजनाओं को कैबिनेट से स्वीकृति मिली.
मंत्री ने बताया कि बलान नदी बिहार की पहली नदी है जिसकी 78 किलोमीटर लंबी उड़ाही कार्य लगभग ₹322 करोड़ की लागत से की जा रही है. नदी में जल संरक्षण के लिए दो चेक डैम भी बनाए जाएंगे, जिससे वर्षभर पानी बना रहेगा और इससे किसानों को काफी लाभ होगा.
राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी पहचान बनाई है, ठीक वैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने भी विकास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष को विकास से कोई लेना-देना नहीं, वे तो सिर्फ रिश्तेदारों की तलाश में जुटे रहते हैं. लेकिन जनता सब जानती है कि कौन क्या कर रहा है.
इस अवसर पर मंत्री का स्वागत नगर विकास समिति एवं नगर परिषद के वार्ड पार्षद सुशील कुमार सुरेका ने अंगवस्त्र, माला और बुके भेंट कर किया. समारोह की अध्यक्षता भी सुरेका ने की, जबकि संचालन सुनील कुमार ‘बमबम’ ने किया. समारोह में जल संसाधन विभाग के बढ़ प्रमंडल के मुख्य अभियंता नवल किशोर भारती, अधीक्षण अभियंता गणेश प्रसाद सिंह और कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार ने उड़ाही योजना की तकनीकी जानकारी साझा की. साथ ही कार्यक्रम को जदयू नेता दुर्गेश राय, धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस नेता सत्यनारायण सिंह ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर एसडीओ किशन कुमार, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी आयुष कुमार, नगर पार्षदगण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.