राजस्व विभाग में बगावत! कटनी के तहसीलदारों ने काम छोड़ कलेक्ट्रेट के सामने डाला डेरा

कटनी : राजस्व अधिकारियों के न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों के विभाजन के विरोध में कटनी जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अनोखा प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सभी अधिकारी आपदा प्रबंधन को छोड़कर अन्य सभी कार्यों से दूरी बना चुके हैं.तहसीलदारों ने अपने-अपने शासकीय वाहन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में खड़े कर दिए और कलेक्ट्रेट परिसर के सामने धरने पर बैठ गए.

 

 

 

विरोध कर रहे अधिकारियों ने मुख्यालय नहीं छोड़ा है लेकिन कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ा है। जानकारी के अनुसार, कटनी जिले की सभी तहसीलों में रोजाना दो हजार से अधिक लोग राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए आते हैं, जिन्हें अब अपने जरूरी कामों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

 

 

 

 

दरअसल राजस्व विभाग में हाल ही में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के कार्यों का न्यायिक और गैर-न्यायिक रूप से विभाजन किया गया है.न्यायिक कार्य वाले अधिकारी अब फील्ड में नहीं जाएंगे.वहीं फील्ड में तैनात अधिकारी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे.इस विभाजन को लेकर अधिकारियों में गहरा असंतोष है। धरने पर बैठे अधिकारियों का कहना है कि वह कोई सामूहिक अवकाश या हड़ताल नहीं करेंगे, लेकिन मुख्यालय में मौजूद रहकर केवल आपदा प्रबंधन का कार्य ही करेंगे.

 

 

 

 

उन्होंने यह भी मांग की कि कार्यपालिक दंडाधिकारी की शक्तियां या तो पुलिस विभाग को दी जाएं या सामान्य प्रशासन को.जब तक यह नई व्यवस्था वापस नहीं ली जाती, तब तक सभी अधिकारी कार्यों से विरत रहेंगे.

Advertisements
Advertisement