रीवा: चलती बाइक में लगी भीषण आग, पेट्रोल पंप के पास टला बड़ा हादसा

रीवा: शहर में पुलिस लाइन पेट्रोल पंप के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती हुई मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की टंकी से अचानक एक चिंगारी निकली, जिसने देखते ही देखते आग का विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें देखकर बाइक सवार युवक तुरंत अपनी जान बचाने के लिए बाइक को सड़क पर छोड़कर भाग गया.

यह घटना पेट्रोल पंप के ठीक पास हुई, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि, मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बहादुरी और सूझबूझ से काम लिया. उन्होंने तुरंत अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल किया और आग पर काबू पा लिया. उनकी त्वरित कार्रवाई से बाइक को पूरी तरह जलने से बचा लिया गया और पेट्रोल पंप के पास होने वाले एक बड़े हादसे को भी टाल दिया गया.

इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन किसी के हताहत न होने पर सभी ने राहत की सांस ली.

Advertisements
Advertisement