रीवा: जिला पंचायत में संजय सिंह के खिलाफ शिकायत की जांच करने तीन सदस्यीय टीम पहुंची रीवा, भ्रष्टाचारियों में मचा हड़कंप

रीवा से एक बड़ी खबर आई है, जहां जिला पंचायत में पदस्थ सहायक जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड संजय सिंह के खिलाफ की गई शिकायत की जांच करने तीन सदस्यीय टीम रीवा पहुंच गई है. जांच टीम के जिला पंचायत कार्यालय पहुंचते ही भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया. जांच के लिए टीम ने सुबह से देर शाम तक कार्यालय में कार्रवाई की, जिसमें कई फाइलों की गहनता से जांच की गई.

Advertisement1

यह शिकायत वाटरशेड और आंगनबाड़ी भवन के कार्यों में भुगतान सचिवों की नियुक्ति को लेकर की गई थी.जो कमल सिंह बघेल ने की थी. इस शिकायत की जांच मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव कर रहे हैं. जांच टीम में अरुण श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक पंचायती राज भोपाल, प्रेम सिंह नेगी, सहायक लेखा अधिकारी और राजीव गांधी वाटरशेड प्रबंधन मिशन भोपाल के सदस्य शामिल हैं.

गौरतलब है कि संजय सिंह पहले भी फर्जी नियुक्तियों के मामले में चर्चा में रह चुके हैं. एक छोटे कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर मामले को दबा दिया गया था। अब जांच टीम के आने के बाद पूरे जिला पंचायत में उनके कामकाज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. सवाल यह है कि क्या आरोपों की सच्चाई सामने आएगी या फिर जांच के नाम पर मामले को दबा दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement