रीवा : मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल बने अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल और पुलिस स्टाफ, देखें वायरल विडियो

रीवा जिले के अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल और थाने का पुलिस स्टाफ एक बार फिर अपने मानवीय कार्यों के लिए चर्चा में है. अमहिया थाना क्षेत्र में देर रात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क किनारे असहाय अवस्था में पड़ा है और चलने में असमर्थ है.

Advertisement

सूचना मिलते ही अमहिया थाना प्रभारी स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग की स्थिति का जायजा लिया. बुजुर्ग व्यक्ति काफी कमजोर और अस्वस्थ लग रहा था. आधी रात को उसे इस तरह सड़क पर पड़ा देख पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ संवेदनशीलता दिखाई, बल्कि तत्काल कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को भी बुलाया.

 

बुजुर्ग को तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ. इतना ही नहीं पुलिस ने बुजुर्ग के लिए भोजन और दवाइयों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की. उपचार के दौरान थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल लगातार अस्पताल के संपर्क में रहे और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बुजुर्ग को किसी भी तरह की असुविधा न हो. अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल और थाना स्टाफ की इस संवेदनशील और मानवीय पहल की हर जगह सराहना हो रही है.

ऐसी घटनाएं आम लोगों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करती हैं और यह संदेश देती हैं कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम करती है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है. रीवा पुलिस का यह प्रयास न केवल मानवता की मिसाल है, बल्कि समाज को यह सीख भी देता है कि जरूरतमंदों की मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है.

Advertisements