रीवा: अमहिया पुलिस ने शादी का वादा कर एक युवती के साथ 7 साल तक बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है. यह मामला तब सामने आया जब 12 अगस्त, 2025 को पीड़िता ने अमहिया थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रामपुर बकछेरा, रीवा का रहने वाला निखिल तिवारी उर्फ अमन उससे दोस्ती कर शादी का झांसा देता रहा. इस दौरान उसने 7 सालों तक उसका शारीरिक शोषण किया. जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया और उसके बाद भी जबरन उसके साथ गलत काम करता रहा.
पीड़िता की शिकायत पर, अमहिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए, एक टीम का गठन किया गया. थाना प्रभारी, शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी निखिल तिवारी उर्फ अमन को 13 अगस्त, 2025 को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, उप-निरीक्षक आर.एन. बागरी, प्रधान आरक्षक शबाना बेगम, आरक्षक विकाश तिवारी, कौशलेंद्र सिंह, विवेक सिंह, शिवाकांत शर्मा, रामलाल वर्मा और महिला आरक्षक साधना शुक्ला इन सभी की टीम वर्क और तत्परता की वजह से आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सका.