रीवा : प्रधानमंत्री आवास में लगी भीषण आग, फंसे हुए मासूम बच्चे को सुरक्षित निकाला गया

रीवा :  शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे से जहां प्रधानमंत्री आवास के एक मकान में भीषण आग लगने की घटना हुई है. इस दौरान एक मासूम बच्चा फंस गया था जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व पार्षद और विधायक प्रतिनिधि सतीश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस आग की घटना में हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है.

 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद सतीश सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे प्रधानमंत्री आवास के ए1 ब्लॉक में रहने वाले प्रतिपाल सिंह के आवास में आग लगने की घटना हुई है. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है जिससे उनके बेडरूम समेत सारा सामान जलकर राख हो गया है. बताया गया है कि प्रतिपाल सिंह का घर जलकर खाक हो गया है. यह एक मकान है और घटना के समय उनके घर में उनकी पत्नी और बच्चे थे. इस दौरान एक मासूम बच्चा फंस गया था जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

पूर्व पार्षद की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आपको बता दें कि पिछले साल भी यहां पर भीषण आग की घटना हुई थी जिसका कारण माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास में लाइट फिटिंग के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले तार घटिया क्वालिटी के हैं जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं हो रही हैं.

Advertisements