Left Banner
Right Banner

रीवा: सवारी बैठाने को लेकर आपस में भिड़े ऑटो चालक, सिरमौर चौक पर जमकर चले लात-घूंसे

मध्यप्रदेश: रीवा शहर के सिरमौर चौक पर शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सवारी बैठाने को लेकर ऑटो चालकों के बीच जमकर मारपीट हो गई. लात-घूंसे चलते देख आसपास के दुकानदारों को बीच-बचाव के लिए दौड़ना पड़ा. दुकानदारों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया और माहौल को बिगड़ने से रोका. बताया जा रहा है कि यह मामला अब तक पुलिस थाने नहीं पहुंचा है.

ट्रैफिक पुलिस ने शहर में जाम की समस्या को कम करने के लिए सिरमौर चौक पर बैरिकेड लगाकर ऑटो स्टॉप निर्धारित किया है, लेकिन विडंबना यह है कि वहां खुद ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं रहती. इसी का फायदा उठाकर ऑटो चालक मनमानी करते हैं और आए दिन सवारी को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिरमौर चौक पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित मौजूदगी न होने से वहां अक्सर अव्यवस्था फैल जाती है. न केवल यात्रियों को परेशानी होती है, बल्कि चौक पर जाम की स्थिति भी बन जाती है.

गौर करने वाली बात यह है कि सिरमौर चौक पर बनी पुलिस चौकी में लंबे समय से ताला लटका रहता है. सालों से यहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सिरमौर चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Advertisements
Advertisement