मध्य प्रदेश : रीवा जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है. कभी चोरी के मामले तो कभी लूटपाट लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है.
सड़क पर खुलेआम चलना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसी घटनाएं पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई हैं. इन गतिविधियों को कम करने के लिए पुलिस लगातार अभियान भी चलाती है, जिसमें उन्हें सफलता भी मिलती है.
इन दिनों वही देश भर में डिजिटल अरेस्ट की वारदात घटित हो रही जहा लोग डर के मारे सुसाइड भी करने को मजबूर हो जाते अभी हाल ही में मऊगंज जिले की एक महिला ने डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गई और ठगों ने उसे इतना प्रताड़ित किया की महिला ने जहर का सेवन कर लिया था.
इसी बीच रीवा जिले से एक खबर आई है, जब दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. धीरे-धीरे इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. फिलहाल दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामला रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र स्थित पहाडिय़ा का है.
जब दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बेल्ट से पिटाई कर दी. इस दौरान महिलाएं भी आपस में भिड़ती नजर आईं. यह क्रम करीब 15 मिनट तक चलता रहा. आसपास काफी भीड़ जमा हो गई, जिनमें से कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसके बाद दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर जाने दिया.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाद रंजीत और दीपक के बीच हुआ था. फिलहाल मारपीट के संबंध में वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है.